JKPSC Recruitment 2024: Lecturer पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन 

JKPSC Recruitment 2024: Jammu & Kashmir Public Service Commission (JKPSC) ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताई गयी है। जैसे की आवेदन प्रकिर्या, मुख्य तिथियां, आयु सीमा, आदि पूरी जानकारी [आने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। 

JKPSC Recruitment 2024 Important Date:

Jammu & Kashmir Public Service Commission (JKPSC) के लेक्चरर पदों की भर्ती से जुडी मुख्य तिथियों की बात करे तो आवेदन की प्रकिर्या 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2025 राखी गयी है। और आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही किये जाये गे। 

स्टार्टिंग डेट 10 दिसंबर 2024 
लास्ट डेट 9 जनवरी 2025 

JKPSC Recruitment 2024 Vacancy Details:

Jammu & Kashmir Public Service Commission (JKPSC) के लेक्चरर पदों की जानकारी की बात करे तो कुल 575 पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी आवेदन प्रकिर्या 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। 

पोस्ट नाम कुल पद 
लेक्चरर 575 
DisciplineOMRBASCST1ST2ALC/IBOBCEWSTotal
Arabic010001000000000002
Botany210504050503040552
Chemistry210504050502040551
Commerce040101010100010110
Dogri020001000000000003
Economics110302030302020228
Education190504050502040448
English190504050502040549
Environmental Science170403040402030441
Functional English020001010000000004
Geography030001010100000006
Geology010001000000000002
History060101020201010014
Kashmiri020001000000000003
Mathematics220504060503040554
Persian020001010000000004
Physics200504050502040550
Political Science200504050502040449
Psychology020001010000000004
Punjabi010000000000000001
Sociology060101020101010013
Statistics010000000000000001
Urdu150303040402020336
Zoology200504050502040550
Total23853516156264248575

JKPSC Recruitment 2024 Age Limit:

Jammu & Kashmir Public Service Commission (JKPSC) के लेक्चरर पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करे तो उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से काम होनी चाहिए। 

  • आयु सीमा: Max. 40 वर्ष 

JKPSC Recruitment 2024 Application Fees:

Jammu & Kashmir Public Service Commission (JKPSC) के लेक्चरर पदों के आवेदन के लिए General कैटेगोरी उम्मदवारो के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। और Reserved केटेगरी के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। और PHC कैंडिडेट्स के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।  आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही भरना होगा। 

  • General केटेगरी: Rs.1200/-
  • Reserved केटेगरी: Rs.700/-
  • PHC कैंडिडेट्स: Nill  
  • Payment Mode: Online 

JKPSC Recruitment 2024 Qualification:

Jammu & Kashmir Public Service Commission (JKPSC) के लेक्चरर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार जिस भी सब्जेक्ट के लेक्चरर पद के लिए आवेदन करना चाहता है। उस सब्जेक्ट में उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 

पोस्ट नाम कुल पद क्वालिफिकेशन 
Lecturer 575 Master Degree इन Related subject 

JKPSC Recruitment 2024 Selection Process:

Jammu & Kashmir Public Service Commission (JKPSC) लेक्चरर पदों के लिए सिलेक्शन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है। 

  • रिटेन एग्जाम 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • इंटरव्यू (अगर लागु होता है तो)
  • मेडिकल टेस्ट  

JKPSC Recruitment 2024 Applying Process:

Jammu & Kashmir Public Service Commission (JKPSC) लेक्चरर पदों की आवेदन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है। 

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। 
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरे और मांगी गई सारी जानकारी फॉर्म में भरे।  
  • ध्यान रखे आपके द्वारा बतायी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए। 
  • अब अपने डॉक्युमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दे। 
  • अपलोड करने के बढ़ आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट करे दे।  
  • ध्यान रखें फॉर्म सबमिट करने के बढ़ अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: Sirsa Roadways Apprentice 2024: ITI अभ्यर्थियों के पास अपरेंटिस पाने का सुनहरा मौका,पूरी जानकारी यहाँ 

Leave a Comment