Sirsa Roadways Apprentice 2024: ITI अभ्यर्थियों के पास अपरेंटिस पाने का सुनहरा मौका,पूरी जानकारी यहाँ 

Sirsa Roadways Apprentice 2024: Transport Department Haryana, Sirsa (HR) ने ITI Trade Apprentice Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ITI अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। जिसकी पुरी जानकारी इस पोस्ट में बताई गयी है। इसीलिए पीएसटी को लास्ट तक पढ़े।

Sirsa Roadways Apprentice 2024 Important Dates:

Transport Department Haryana, Sirsa (HR) के ITI Trade Apprentice Recruitment से जुडी महत्वपूर्ण  तिथियों की बात करे तो आवेदन प्रकिर्या 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2024 राखी गयी है। 

स्टार्टिंग डेट 10 दिसंबर 2024
लास्ट डेट 16 दिसंबर 2024

Sirsa Roadways Apprentice 2024 Apprentice Details:

Transport Department Haryana, Sirsa (HR) के ITI Trade Apprentice Recruitment भर्ती के कुल पदों की बात करे तो कुल 39 पदों के लिए यह अपरेंटिस निकली गयी है जिसकी आवेदन प्रकिर्या 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। 

पोस्ट नाम कुल पद 
ITI Trade अप्प्रेनिटिस 39 

Sirsa Roadways Apprentice 2024 Age Limit: 

Transport Department Haryana, Sirsa (HR) के ITI Trade Apprentice Recruitment भर्ती आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करे तो उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। 

  • मिनिमम आयु: 14 वर्ष 

Sirsa Roadways Apprentice 2024 Application Fees:

Transport Department Haryana, Sirsa (HR) के ITI Trade Apprentice Recruitment भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मदवारो के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 

  • आवेदन शुल्क: Nill  

Sirsa Roadways Apprentice 2024 Qualification:

Transport Department Haryana, Sirsa (HR) के ITI Trade Apprentice Recruitment भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार 10वी क्लास पास होना चाहिए और उसी के साथ-साथ उम्मीदवार के पास रिलेटेड ट्रेड से ITI का डिप्लोमा भी होना चाहिए। 

पोस्ट नाम कुल पद क्वालिफिकेशन 
ITI Trade Apprentice 39 10वी क्लास पासरिलेटेड ट्रेड से ITI का डिप्लोमा

Sirsa Roadways Apprentice Selection Process:

Transport Department Haryana, Sirsa (HR) के ITI Trade Apprentice Recruitment भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है। 

  • मेरिट लिस्ट 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

Sirsa Roadways Apprentice Applying Process:

Transport Department Haryana, Sirsa (HR) के ITI Trade Apprentice Recruitment भर्ती के लिए आवेदन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है। 

  • आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। 
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अप्लीकेशन फ़ॉर्म में अपनी जानकारी भरें। 
  • जानकारी डालने के बाद एक बार उसे ध्यानपूर्वक चेक कर लें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं। 
  • फ़ॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म को सबमिट कर दे। 
  • फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना न भूलें।
Apply OnlineClick Here
Full NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: NHPC Ltd Recruitment 2024: Trainee Officer और Sr. Medical Officer के पदों पर भर्ती, जाने पूरी जानकारी 

Leave a Comment