How to Boost Immunity In Winters: जाने कसे करे सर्दियो में इम्युनिटी बूस्ट 

Boost Immunity In Winters: आजकल की इस बिजी लाइफ में और बदलते मौसम की वजह से हमे बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता हे। इसलिए अगर हमारे शरीर की इम्युनिटी अच्छी हो तो इससे हमारे शरीर को अलग-अलग इन्फेक्शन और बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती हे। अगर आप भी अपनी immunity-boost करना चाहते हे तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इसमें आपको immunity-boost करने के कई इंपोर्टेंट उपाय बताए गए हे। 

immunity-boost करने के लिए हल्दी वाला दुध पिए:

hldi

हल्दी का दुध की बात करे तो हल्दी एक पावरफुल नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है जो हमारे शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने में हेल्प करता है। इसलिए रात को सोने से पहले एक ग्लास दूध गर्म कर लें और उस गर्म दूध के अंदर एक चम्मच हल्दी मिलाकर पिना आपके इम्युनिटी को बूस्ट करता हे। हल्दी का दूध पीने से आपको शरीर में होने वाली जलन से भी राहत मिलती हे। और इन्फेक्शन से भी लड़ने में मदद मिलती हे। 

immunity-boost करने के लिए आमला का डेली उसे करे:

amala

आमला एक सुपर फ़ूड माना जाता हे क्योकि इसके अंदर विटामन C अच्छी मात्रा में पाया जाता हे। और में आपको बीटा दु की विटामिन C एक भोट अच्छा एंटीऑक्सीडेंट हे जो हमरे शरीर की इम्युनिटी बूस्ट करने में हेल्प करता हे। इसीलिए हर रोज़ एक कचा आमला खाये जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करे गा। और अगर आपको कचा आमला ना मिले तो आप आमला के जूस का भी सेवन कर सकते हे। 

immunity-boost करने के लिए तुलसी की चाय का उसे करे: 

tulsi

तुलसी की आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण जगह हे। क्योकि तुलसी के अंदर बहुत सारे एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पायी जाती हे जो हमारे शरीर की बैक्टीरिया और वायरस के ख़िलाफ़ लड़ने की सकती को बढ़ाता हे। इसका इस्तेमाल सुबह उठने के बढ़ तुलसी की चाय या फिर तुलसी के पत्तो को पानी से धोकर चबा भी सकते है। ये हमारी इम्युनिटी बूस्ट करता हे और सीजनल बीमारियों से बचाता है। 

immunity-boost करने के लिए लहसुन का सेवन करे: 

lahsun

लहसुन के अंदर भूत सारे एंटीबायोटिक्स पाए जाते हे जो हमे कई तरह के इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है लहसुन के अंदर सल्फर पदार्थ होते है जो हमारे इम्यून सिस्टम को ताकतवर बनाता हे सुबह उठने कि बाद लहसुन की एक कली लेके उससे चबाना या फिर खाने के अंदर डाल कर ले इससे आपकी इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद मिले गी। 

immunity-boost करने के लिए शहद और अदरक का इस्तेमाल करे:

honey

शहद और अदरक का कॉम्बिनेशन आयुर्वेद की दुनिया में जादुई माना जाता हे। शहद और अदरक हमारी इम्युनिटी को तो बूस्ट करते ही जिससे हाने बीमारियों से लड़ने में सहयता मिलती है लेकिन ये कॉम्बिनेशन जुखाम में गले की खरास को दूर करने में भी मदद करता है इसका सेवन आपको सुबह एक्के चमच्च शहद में अदरक का रस मिलाकर ले इस कॉम्बिनेशन का फायदा आपको भोट जल्दी देखने को मिले गा। 

immunity-boost करने के लिए नींबू पानी का इस्तेमाल करे: 

nimbu

हम जानते हैं कि विटामिन सी हमारी इम्युनिटी के लिए एक बहूत ज़रूरी न्यूट्रीएंट है जो इन्फेक्शन और बीमारियों के ख़िलाफ़ लड़ने की सकती को बड़ाता है। सुबह उठकर खाली पेट अक ग्लास पानी में निम्भु का रस और थोड़ा सा शहद मिलकर पिने से हमारा शरीर डिटॉक्स हो जाता जिससे हमे भोट एनर्जेटिक फ़ील होता है। और ये कॉम्बिनेशन खाली पेट लेने पर फैट बर्नर का भी कम करता हे। 

immunity-boost करने के लिए दही का इस्तेमाल करे: 

dahi

दही एक प्रोबायोटिक से भरा हुआ फ़ूड हे जो हमारी गट हेल्थ को बढ़ाने में मदद करता गट हेल्थ का मतलब होता हे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना और अच्छी गट हेल्थ का सीधा कनेक्शन हमारी इम्युनिटी से जुड़ी होती है। हर दिन एक्के कटोरी दही खाने से अपंकी इन्म्यूनिटी भी बढ़े गी और आपका पाचन तंत्र भी अछा हो जाए गा। 

निष्कर्ष: तो ये थे कुछ एसी घरेलू उपाय और कुछ एसे फ़ूड जो सर्दियो के मौसम में हमारी इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करे गे। जीकी वजह से हम तरह- तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद मिली गी। 

Also Read: 2024 के बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मार्केट पे Apple और Oppo का दबदबा

Leave a Comment