2024 के बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मार्केट पे Apple और Oppo का दबदबा

साल 2024 flagship smartphones की दुनिया में एक बहुत बड़ा साल रहा है जहाँ Apple की बात करें तो उन्होंने अपनी हाइली एडवांस iPhone सिक्सटीन सीरीज़ को पूरी दुनिया में लॉन्च किया वहीं दूसरी तरफ़ ओप्पो ने भी भारत में Oppo Find X8 सीरीज़ को लॉन्च किया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के लिस्ट में अभी और स्मार्टफ़ोन की एंट्री होना अभी बाक़ी है। तो आइए जानते हैं इन उच्च बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के बारे में कि ये क्या क्या फ़ीचर अपने साथ लेकर आते हैं। 

flagship smartphones iPhone 16 सीरीज:

iphone

इस साल की सबसे फ्लैगशिप और अडवांस सीरीज़ की बात करें तो इस लिस्ट में Apple की iPhone 16 सीरीज़ सबसे ऊपर है। iPhone 16 सीरीज़ 9 सितंबर 2024 को लॉन्च की गई। इससे रिज़र्व कुल चार मॉडल्स लॉन्च किए गए iPhone 16, iPhone 16 प्लस, iphone 16 pro और iPhone 16 pro max शामिल है। iPhone 16 सीरीज की क़ीमत की बात करे तो हर मॉडल के अलग-अलग किमत है लेकिन iPhone 16 सीरीज के शुरुआती स्मार्टफोन iPhone 16 के 128GB वैरिएंट कि किमत 79,990 रुपया है। 

Buy Now

Flagship Smartphones OnePlus 13:

oneplus

oneplus 13 फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन दुनिया भर में लांच हो चुका है और अब इसे भारत में भी लांच करने की तैयारियां चल रही है कंपनी नवंबर या दिसंबर में इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को भारत में लांच कर सकती है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट देखने को मिलता है। और बताया जा रहा है कि इस फ़ोन में 6000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है जो कि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट  करती है। 

Flagship Smartphones Techno Phantom V Fold 2 और V Flip 2:

tecno

टैक्नो ने भी अब फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन सेगमेंट में क़दम रख दिया है ख़बरों के मुताबिक़ बताया जा रहा है टैक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 और वी फ़िलिप 2 को साल 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ और मीडियाटेक डाइमिनेशन 8020 SoC प्रोफ़ेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफ़ोन की भारत में लांच करने की तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन 2024 के अंत तक भारत में लांच किया जा सकता है। 

Flagship Smartphones Vivo X200 सीरीज: 

vivo

2024 के फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की सूची में भी वीवो X200 सीरीज़ के शामिल होने की उम्मीद है वीवो X200 और वीवो X200 pro इस सीरीज में सामिल किए गए हे। कंपनी ने इन स्मार्टफ़ोन का लांच भारत में कन्फर्म कर दिया है लेकिन अभी तक लांच की तारीख़ नहीं बतायी गई है। इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले हो सकती है। Vivo कि यह स्मार्टफ़ोन सीरीज अपने बेहतरीन कैमरा को लेकर भी चर्चित रहती है। 

Flagship Smartphones Oppo Find X8 सीरीज:

oppo

फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की सूची में ओप्पो फाइंड X8 सीरीज भी काफ़ी चर्चित स्मार्टफ़ोन सीरीज है Oppo ने इस सीरीज को भारत में लांच कर दिया है इस सीरीज में Find X8 और Find X8 pro स्मार्टफोन को लांच किया है यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ क्वैड कैमरा, एंड्राइड 15 बेस्ड colorOS 15 और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिलता है 3 दिसंबर 2024 से यह स्मार्टफोन ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर अविलेबल होने वाले है। 


Also Read: Top Five Best Smartphone Under 10000: ये रहे कम बजट में आने वाले बेहतरीन 5G स्मार्टफ़ोन, प्राइस जानकर हो जाओगे हैरान

Leave a Comment