RRC Act Apprentice Recruitment 2024: साउथ ईस्टर्न रेलवे एक्ट अप्रेंटिस 17,85 पदों पर भर्ती, पूरी जानकारी यहाँ देखें

RRC Act Apprentice Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 ओवर 1992 के तहत एक्ट अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसमें कुल 1785 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आप भी इस भर्ती के इच्छुक हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पड़े इसमें आपको भर्ती से जुड़ी हुई पूर्ण जानकारी बतायी गई है। 

RRC Act Apprentice Recruitment 2024 Important Dates: 

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक्ट अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए भी मुख्य तिथियों की बात करें तो आवेदन करने की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दें। भर्ती के बारे में और महत्वपूर्ण जानकारी आपको आगे बतायी गई है। 

स्टार्टिंग डेट 28 नवंबर 2024
लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024

RRC Act Apprentice Recruitment 2024 Vacancy Details: 

साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक्ट अप्रेंटिस के कुल 1785 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 28: नवंबर 2024 शुरू हो चुकी है। वह कैंसिल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल को ध्यान से देखें। 

पोस्ट नाम कुल पद 
Kharagpur Workshop360
Signal & Telecom(Workshop)/ Kharagpur87
Track Machine Workshop/ Kharagpur120
SSE(Works)/ Engg/ Kharagpur28
Carriage & Wagon Depot/ Kharagpur121
Diesel Loco Shed/ Kharagpur50
Sr.DEE(G)/ Kharagpur90
TRD Depot/ Electrical/ Kharagpur40
EMU Shed/ Electrical/ TPKR40
Electric Loco Shed/ Santragachi36
Sr.DEE(G)/ Chakradhapur93
Electric Traction Depot/ Chakradhapur30
Carriage & Wagon Depot/ Chakradhapur65
Electric Loco Shed/ TATA72
Engineering Workshop/ SINI100
Track Machine Workshop/ SINI07
SSE(Works)/ Engg/ Chakradhapur26
Electric Loco Shed/ Bondamunda50
Diesel Loco Shed/ Bondamunda52
Sr.DEE(G)/ ADRA30
Carriage & Wagon Depot/ ADRA65
Diesel Loco Shed/ BKSC33
TRD Depot/ Electrical/ ADRA30
Electric Loco Shed/ BKSC31
Electric Loco Shed/ ROU25
SSE(Works)/ Engg/ ADRA24
Carriage & Wagon Depot/ Ranchi30
SR.DEE(G)/ Ranchi30
TRD Depot/ Electrical/ Ranchi10
SSE(Works)/Engg/ Ranchi10

RRC Act Apprentice Recruitment 2024 Age Limit: 

साउथ ईस्टर्न रेलवे एक्ट अप्रेंटिस के पदों की भर्ती के आवेदन करने के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की कम से कम आयु 15 वर्ष और अधिक से अधिक आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 15-24 वर्ष के बीच में है। 

  • मिनिमम ऐज: 15 वर्ष 
  • मैक्सिमम ऐज: 24 वर्ष 

RRC Act Apprentice Recruitment 2024 Application Fees: 

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल साउथ ईस्टर्न रेलवे एक्ट अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदन शुल्क 100 रुपया रखा गया है जो की नॉन रिफंडेबल है। और SC/ST/PWD/Women candidates के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। 

  • एप्लीकेशन फीस: Rs. 100/-
  • SC/ST/PWD/Women Candidates: Nil
  • Payment Mode: Online 

RRC Act Apprentice Recruitment 2024 Qualification: 

साउथ ईस्टर्न रेलवे एक्ट अप्रेंटिस की भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छुक है तो वह ये ज़रूर जान लें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं और बारहवीं पास या फिर ITI पास सर्टिफ़िकेट होना चाहिए जो NCVT और SCVT से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। 

RRC Act Apprentice Recruitment 2024 Selection Process: 

  • शॉर्टलिस्टंग ऑन मेरिट बेसिज 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

RRC Act Apprentice Recruitment 2024 Applying Process: 

  • आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अप्लीकेशन फ़ॉर्म में अपनी जानकारी भरें। 
  • जानकारी डालने के बाद एक बार उसे ध्यानपूर्वक चेक कर लें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं। 
  • फ़ॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म को सबमिट कर दे। 
  • फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना न भूलें। 
Apply online Click Here 
Official Notification Click Here 
Official website Click Here 

Also Read: WCD Anganwadi Worker Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी वर्कर के 23753 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जाने कसे करे आवेदन 

Leave a Comment