J&K Police SI Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर में निकली पुलिस पदो पर बम्पर भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया 

J&K Police SI Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर के लोगो के लिए बड़ी खुसखबरी पुलिस SI पदो की भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी। कुल 669 पदो पर निकली भर्ती। आवेदन प्रक्रिया 03 दिसंबर 2024 से शुरू। अगर आप इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इसमें आपको भर्ती से जुड़ी हुई जरूरी जानकारी बतायी गई है। 

J&K Police SI Recruitment 2024 Important Dates:

जम्मु और कश्मीर में 669 SI पदो की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ हे। अगर आप भी इस भर्ती के बारे में इच्छुक हे तो आपको बता दू की आवेदन प्रकिर्या 3 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 हे। 

स्टार्टिंग डेट 3 दिसंबर 2024
लास्ट डेट 2 जनवरी 2025 

J&K Police SI Recruitment 2024 Vacancy Details:

 जम्मू और कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने पुलिस SI पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें कुल 669 पदों पर भर्ती की जाये गी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 है। 

पोस्ट नाम कुल पद 
सब-इंस्पेक्टर 669 

J&K Police SI Recruitment 2024 Age Limit:

जम्मू और कश्मीर पुलिस SI पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करे तो आवेदन करने के लिए कम से काम आयु 18 वर्ष और आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है। अगर आप की आयु रखी गयी सीमा के अंदर हे तो आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हे। और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे तक पढ़े। 

मिनिमम आयु 18 वर्ष 
मैक्सिमम आयु 28 वर्ष 

J&K Police SI Recruitment 2024 Qualification: 

SI पदों की भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन की बात करे तो भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हे जिनके पास कोई डिग्री हो। अगर आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की कोई भी डिग्री हे तो आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हे। 

पोस्ट नाम कुल पद क्वालिफिकेशन 
सब-इंस्पेक्टर 669 कोई भी डिग्री होनी चाहिए 

J&K Police SI Recruitment 2024 Application Fees: 

SI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो General और OBC कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये रखा गया है। SC/ST/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुल्क 600 रुपया रखा गया है। आवेदन शुल्क और ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा। 

  • General/OBC: Rs. 700/-
  • SC/ST/EWS: Rs. 600/-
  • Payment Mode: Online 

J&K Police SI Recruitment 2024 Physical Standards:

Physical Standard Test:

पुरुष उम्मीदवारों की थी फिजिकल स्टेन्डर्ड की बात की जाए तो उनकी कम से कम हाईट 5.6 फूट होनी चाहिए। एक और चेस्ट की बात करे  तो बिना फुलाए चेस्ट 32cm और फूलने के बाद चेस्ट 33.5cm तो होनी ही चाहिए। 

  • हाइट: 5.6 (कम से कम)
  • चेस्ट: 32 (बिना फुलाए)
  • चेस्ट: 33.5 (फूलने के बाद)

महिला उम्मीदवारों के फिजिकल ट्रेनर की बात की जाए तो हम उनकी कम से कम हाइट 5.2 फ़ोटो होने चाहिए

  • हाइट: 5.2 ( कम से कम)

Physical Efficiency Test:

पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की बात करे तो इनके लिए 1600 मीटर की रेस रखी गई हे जिसे 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा। और 20 पुशअप्स भी क्रेन होंगे। 

महिला उम्मीदवारों के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की बात करे तो इनके लिए 1000 मीटर की रेस रखी गई जिसे पूरी करने की समय सीमा 6 मिनट 30 सेकंड रखी गई हे। और 4 Kg का शॉटपुट भी रखा गया हे जिसे 3 बारी में 14.5 फुट फेकना होगा। और अधिक जानकारी प्राप्त करणे के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। 

J&K Police SI Recruitment 2024 Selection Process:

  • रिटेन टेस्ट 
  • फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST)
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

J&K Police SI Recruitment 2024 Application Process:

  जम्मू और कश्मीर पुलिस SI भर्ती आवेदन करने की प्रकिर्या नीचे दी गई हे:

  • आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े। 
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद उसमे बताये गए सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को इक्ट्ठा करे। 
  • अब डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करे। 
  • इसके बढ़ नीचे दिए गए अप्लाई लिंक से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरे ध्यान रखें आपके द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए।  
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने से फ़्ले उससे एक्के बार चेक कर ले और फिर उससे सबमिट कर दे। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिनआउट निकलना ना भूले। 
Apply Now Available on 03-12-2024
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: The Best Smartphone Under 15000: कम बजट में आने वाले स्मार्टफोन, किंमत सुनकर हो जाओ गे हैरान

Leave a Comment