ITBP Inspector Vacancy 2024: Inspector पदों पर निकली भर्ती, देखे आवेदन प्रकिर्या 

ITBP Inspector Vacancy 2024: Indo Tibetan Border Police (ITBP)  ने इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जिसकी आवेदन प्रकिर्या भी शुरू हो चुकी है। डिफेन्स की तयारी करने वाले उम्मदवारो के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। अगर आप भी इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इसमें आपको भर्ती से जुडी हुई साडी महत्वपूर्ण जानकारी बताई गयी है।  

ITBP Inspector Vacancy 2024 Important Dates:

 Indo Tibetan Border Police (ITBP)  के इंस्पेक्टर पदों की भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तिथियों की बात करे तो भर्ती का नोटिफिकेशन 13 नवंबर 2024 को जारी किया गया था। और आवेदन प्रकिर्या 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2025 राखी गयी है। 

स्टार्टिंग डेट 10 दिसंबर 2024
लास्ट डेट 8 जनवरी 2025

ITBP Inspector Vacancy 2024 Vacancy Details:

 Indo Tibetan Border Police (ITBP)  के इंस्पेक्टर पदों की जानकारी की बात करे तो कुल 15 पदों पर भर्ती निकली गयी है। जिसकी आवेदन प्रकिर्या 10 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। 

पोस्ट नाम कुल पद 
इंस्पेक्टर (Hindi Trsnslater)15 

ITBP Inspector Vacancy 2024 Age Limit:

 Indo Tibetan Border Police (ITBP)  के इंस्पेक्टर पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करे तो उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से काम होनी चाहिए। 

  • Age Limit: Max.30 वर्ष 

ITBP Inspector Vacancy 2024 Application Fees:

 Indo Tibetan Border Police (ITBP)  के इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करे तो Gen/OBC/EWS उम्मदवारो के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क रखा गे है, और SC/ST/ESM और महिला उम्मदवारो के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाये गए। 

  • Gen/OBC/EWS: Rs.200/-
  • SC/ST/ESM: Nill 
  • All Females: Nill 
  • Payment Mode: Online 

ITBP Inspector Vacancy 2024 Qualification:

 Indo Tibetan Border Police (ITBP)  के इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार के पास Master Degree in any subject with English Medium or Hindi As a Compulsary Degree लेवल होना चाहिए। 

पोस्ट नाम कुल पद क्वालिफिकेशन 
इंस्पेक्टर (Hindi Trsnslater)15 Master’s Degree in any subject with English Medium or Hindi As a compulsory degree

ITBP Inspector Vacancy 2024 Selection Process:

 Indo Tibetan Border Police (ITBP)  के इंस्पेक्टर पदों के लिए सिलेक्शन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है। 

  • PET & PMT Test 
  • रिटेन एग्जाम 
  • इंटरव्यू 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

ITBP Inspector Vacancy Applying Process:

 Indo Tibetan Border Police (ITBP)  के इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है। 

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। 
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरे और मांगी गई सारी जानकारी फॉर्म में भरे।  
  • ध्यान रखे आपके द्वारा बतायी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए। 
  • अब अपने डॉक्युमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दे। 
  • अपलोड करने के बढ़ आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट करे दे।  
  • ध्यान रखें फॉर्म सबमिट करने के बढ़ अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।
Apply Online Click Here 
Official Notification Click Here
Official Website Click Here 

Also Read: JKPSC Recruitment 2024: Lecturer पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन 

Leave a Comment