Heart Health Tips: जाने जरूरी टिप्स जो लाए गी आपकी हार्ट हेल्थ में सुधार

Heart Health Tips:दिल हमारे शरीर का सबसे पोट्रेट पलटा है और इससे हेल्दी रखना हमारा सबसे पहला काम है। आज के समय में बदलते लाइफ़स्टाइल खानपान और तनाव जैसे कारणों से कई तरह की दिल की बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए अपने डेली लाइफ़ में कुछ अच्छी आदतें अपनाकर आप अपने दिल को हेल्दी और मज़बूत बना सकते हैं। इस पोस्ट में आपको हर्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए आसान और असरदार उपाय बताए गए हैं तो इस पोस्ट को लाइक ज़रूर पढ़ें। 

Heart Health Tips नम्बर वन: हेल्दी डाइट लें

Heart Healthy Eating

हमारे दिल की सेहत सीधा हमारे ख़ान पान से जुड़ी हुई होती है। इसलिए अपने भोजन में वहीं खाने की चीज़ एड करें जो हमारे दिल के लिए फ़ायदेमंद हो। 

  • क्या खाएं: फल,सब्जिया,ओमेगा-3 से भरपूर फ़ूड, होल ग्रेन और लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स 
  • क्या ना खाए: ट्रांस फ़ैट, ज़्यादा नमक और चीनी, रेड मीट और तले हुए फ़ूड आइटम्स

Heart Health Tips नंबर टू: डेली एक्सरसाइज़ करे 

istockphoto 1133155626 612x612 1
Mid adult man practicing Upward Facing Dog Pose. Handsome fit male is doing yoga on exercise mat. He is in sportswear.

हर्ट को हेल्थी रखने के लिए हर रोज़ कम से कम 30 मिनट शारीरिक व्यायाम करना ज़रूरी है इससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और दिल की मांसपेशियों को मज़बूती मिलती है। 

व्यायाम के कुछ सुझाव: 

  • तेज़ तेज़ चलना
  • योगा
  • जिम वर्कआउट
  • जॉगिंग या साइकिलिंग

अगर आप एक बिज़ी इंसान है और आपके पास पहुँचते ही सीमित समय होता है तो 1 हफ़्ते में पाँच दिन 30 मिनट की एक्टिविटी से शुरुआत करें। 

Heart Health Tips नम्बर थ्री: तनाव को कम करें

download

हद से ज़्यादा तनाव लेने से हमारी हॉर्ट हेल्थ पर असर पड़ता है हमारे शरीर के अंदर एक और टिसौरा नाम का हॉर्मोन होता है जिसे तनाव हॉर्मोन भी कहते हैं जो हमारी बॉडी के अंदर अधिक मात्रा में रिलीज़ होने पर शरीर में तनाव बढ़ा देता है जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर हार्ट रेट बढ़ जाते हैं जिस की वजह से हमारे दिल पर अधिक दबाव तनाव कम करने के कुछ सुझाव:पड़ता है। 

  • हर रोज़ 5-10 मिनट मेडिटेशन करें। 
  • गहरी और लंबी साँस लें। 
  • अपनी पसंदीदा ऑफ़िस और कार्य के लिए समय निकाले। 

Heart Health Tips नंबर फ़ोर: धूम्रपान और शराब से बचे

no smoking sign forbidden sign icon isolated on white background illustration vector

धूम्रपान दिल की बीमारियों के लिए एक बहुत बड़ा कारण है धूम्रपान की वजह से हमारी शरीर की कई महत्वपूर्ण नसें ब्लॉक हो जाती है जिसकी वजह से ब्लड फ़्लो में रुकावट आती है और यह हमारी हर ठण्ड के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। 

  • धूम्रपान छोड़ें: अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो उसे छोड़ने की कोशिश करें क्योंकि यह आप की हड़ताल के लिए फ़ायदेमंद नहीं है। 
  • शराब का सेवन कम करें: ज़्यादा शराब पीने से हमारी हार्ट डिजीज़ का ख़तरा बढ़ जाता है इसी लिए शराब का सेवन बिलकुल सीमित और कम कर दें

Heart Health Tips नंबर फ़ाइव: वेट को कंट्रोल करें

images

मोटापा हार्ट की बीमारियों का एक बहुत बड़ा कारण है क्यों की मोटापा हार्ट अटैक और हाई ब्लड ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का ख़तरा बढ़ा देता है। कोशिश करें कि आप अपने वज़न को कंट्रोल में रखें और एक हेल्दी कैलरी डाइट को फ़ॉलो करें। 

  • बी.एम.ई को चेक करे  
  • हर रोज़ 30-40 मिनट एक्सरसाइज करे 

Heart Health Tips नंबर सिक्स: अच्छी नींद ले 

001b549a33cb46ba7810e6f843e153d6

नींद की कमी की वजह से हमारे हार्ट हेल्थ पर बुरा असर पड़ता हे। इसीलिए कोसिस करे की आप 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर ले जिससे आपकी हार्ट हेल्थ अच्छी रहे। 

  • सोने और जागने का टाइम फिक्स करे 
  • सोने से फ़्ले मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करे 

हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के फायदे:

  • हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। 
  • ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है। 
  • ब्लड सर्कुलेशन और एनर्जी लेवल अच्छा होता है। 

Also Read: मॉर्निंग रूटीन जो बनाये आपकी हेल्थ को बेहतर, जाने सुबह जल्दी उठने कि फायदे 

Leave a Comment