GSSSB Recruitment 2024: Jr. Inspector और Stenographer के पदों पर भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन 

GSSSB Recruitment 2024: गुजरात के अभ्यार्थियों के लिए एक सुनेहरा मौका है, सरकारी नौकरी पाने का Gujrat Secondary Service Selection Board (GSSSB) ने Junior Inspector और Stenographer के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसकी आवेदन प्रकिर्या शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक है वे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इसमें आपको भर्ती से जुडी सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताई गयी है। 

GSSSB Recruitment 2024 Important Dates:

Gujrat Secondary Service Selection Board (GSSSB) के Junior Inspector और Stenographer पदों की भर्ती से जुडी मुख्य तिथियों की बात करे तो भर्ती की आवेदन प्रकिर्या 5 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। और भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2024 राखी गयी है और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 राखी गयी है।

स्टार्टिंग डेट 5 दिसंबर 2024 
लास्ट डेट 19 दिसंबर 2024 
फीस लास्ट डेट 22 दिसंबर 2024 

GSSSB Recruitment 2024 Vacancy Details:

Gujrat Secondary Service Selection Board (GSSSB) के Junior Inspector और Stenographer भर्ती के पदों की बात करे तो Junior Inspector के कुल 60 पदों पर और Stenographer के 34 पदों पर भर्ती निकली गयी है।  जिसकी आवेदन प्रकिर्या 5 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। 

पोस्ट नाम कुल पद पोस्ट नाम कुल पद 
Junior Inspector 60 Stenographer 33 

GSSSB Recruitment 2024 Age Limit:

Gujrat Secondary Service Selection Board (GSSSB) के Junior Inspector और Stenographer के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करे तो Junior Inspector  के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष राखी गयी है। और Stenographer के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

  • Junior Inspector Age Limit: 18-35 वर्ष 
  • Stenographer Age Limit: 20-40 वर्ष 

GSSSB Recruitment 2024 Application Fees:

Gujrat Secondary Service Selection Board (GSSSB) के Junior Inspector और Stenographer के पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करे तो Gen/OBC/EWS उम्मदवारो के लिए 500 रुपये और SC/ST/PH और महिला उम्मदवारो के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से लिया जाये गा। 

  • Gen/OBC/EWS: Rs.500/-
  • SC/ST/PH: Rs.400/-
  • All Female Candidates: Rs.400/-
  • Payment Mode: Online   

GSSSB Recruitment 2024 Qualification:

Gujrat Secondary Service Selection Board (GSSSB) के Junior Inspector और Stenographer के पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो Junior Inspector के पदों की भर्ती के लिए Degree/Diploma in Mechanical / Electrical / Electronics OR B.Sc with Physics और Stenographer पदों के लिए Graduation Degree in any Stream, Gujarati Stenography Skill होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ो। 

पोस्ट नाम क्वालिफिकेशन 
Junior Inspector Degree/Diploma in Mechanical / Electrical / Electronics OR B.Sc with Physics
Stenographer Graduation Degree in any Stream, Gujarati Stenography Skill

GSSSB Recruitment 2024 Selection Process:

Gujrat Secondary Service Selection Board (GSSSB) के Junior Inspector और Stenographer के पदों की भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है। 

  • रिटेन एग्जाम 
  • स्किल/फिजिकल टेस्ट 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

GSSSB Recruitment 2024 Applying Process:

Gujrat Secondary Service Selection Board (GSSSB) के Junior Inspector और Stenographer के पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है। 

  • आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। 
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अप्लीकेशन फ़ॉर्म में अपनी जानकारी भरें। 
  • जानकारी डालने के बाद एक बार उसे ध्यानपूर्वक चेक कर लें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं। 
  • फ़ॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म को सबमिट कर दे। 
  • फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना न भूलें।
Apply Online Click Here
Junior Inspector Advt.Click Here
Stenographer Advt.Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: Pilani CSIR-CEERI Recruitment 2024: Scientist के पदों पर भर्ती, जाने आवेदन प्रकिर्या 

Leave a Comment