JIo और Airtel टेलीकॉम कंपनी को BSNL ने दिया बड़ा झटका, यहाँ देखे पूरी खबर 

लाखो युजर्स ने BSNL में किया नंबर पोर्ट:

पिछले कुछ समय में jio, Airtel, और Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को 15% तक महंगा किया था। इसी वजह से 55 लाख से ज्यादा Jio और Airtel युजर्स ने अपना नंबर सरकारी कंपनी BSNL में पोर्ट कर लिया था। 

हर महीने इतने युजर्स जुड़ रहे है BSNL से:

Department of Telecommunications (DOT) के आंकड़ो की माने तो उनके अनुसार जुलाई से लेकर अक्टूबर 2024 के बीच में दूसरी telecommunications कंपनी से बीएसएनएल की तरफ़ जाने वाले यूज़र्स की संख्या में बहुत ज़्यादा वृद्धि हुई है। सिर्फ़ जुलाई महीने के आंकड़े देखे तो Reliance Jio, Airtel, और Vodafone Idea (VI) के 15 लाख से भी ज़्यादा यूज़र्स को बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क में शामिल किया है। और अगस्त महीने में ये आंकड़े 21 लाख और सितंबर महीने में 11 लाख और अक्टूबर में 7 लाख यूज़र्स BSNL के साथ जुड़े।  

Also Read: 5G, 6G को भूल जाइये, Nokia की यह तकनीक देगी आपको 100Gbps की Internet Speed 

BSNL से पोर्ट आउट करने वाले यूज़र्स में आयी कमी:

इसी के दूसरी तरफ़ बीएसएनएल के यूज़र्स बढ़ने सुरु होने से पहले जून 2024 में बीएसएनएल के पास सिर्फ़ 63,709 पोर्ट-इन का ही अनुभव किया था। जून महीने के आंकड़े देखे जाए तो बीएसएनएल छोड़ कर दूसरे नेटवर्क में जाने वाले यूज़र्स की संख्या ज़्यादा थी जिसमे लगभग 4 लाख यूजर पोर्ट आउट कर गए थे। इस टैरिफ़ इम्प्रूवमेंट के बढ़ जुलाई 2024 तक केवल 3 लाख लोगो ने बीएसएनएल को छोड़ा और ये आँकड़ा अगस्त में 2.6 लाख और सितंबर में 2.8 लाख और अक्टूबर में 5.1 लाख तक गिर गई। 

BSNL SIM की सेल में बढ़ोतरी:

सारी खबर को ध्यान से देखे तो इस समय के दौरान बीएसएनएल से जुड़ने वाले यूज़र्स की संख्या बीएसएनएल को छोड़ने वालो से बहुत जादा बड़ी है और यूज़र्स ने सरकारी नेटवर्क को चुना है। इसके अलावा दूसरी तरफ़ बीएसएनएल ने अपने SIM कार्ड की सेल में भी अच्छा बढ़ावा किया है। कंपनी ने जून 2024 में सिर्फ़ 790,000 SIM कार्ड बेचे थे। लेकिन जुलाई में 2.8 मिलियन अक्टूबर में 1.9 मिलियन SIM कार्ड बेचे। वही बीएसएनएल के चेयरमैन और MD रॉबर्ट रवि ने ये भी कहा की आने वाले समय में टैरिफ बढ़ाने की कोई प्लैनिंग नहीं है।  

Also Read: OnePlus 11R 5G Smartphone : महज 29 मिनट में फुल चार्ज और सुपरफास्ट परफॉर्मेंस, OnePlus 11R 5G की विशेषताएँ जानें

Leave a Comment