RSMSSB Recruitment 2024: Paramedical Staff के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन 

RSMSSB Recruitment 2024: Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) ने Paramedical Staff के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसकी फूल डिटेल आपको इस पोस्ट में बतायी गई है भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ पाने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़े। 

RSMSSB Recruitment 2024 Important Dates:

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) के Paramedical Staff के पदों की भर्ती से जुड़ी मुख्य तिथियों की बात करें तो आवेदन की प्रक्रिया को 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 रखी गई है।  

नोटिफिकेशन आउट डेट 12 दिसंबर 2024 
स्टार्टिंग डेट18 फरवरी 2025
लास्ट डेट19 मार्च 2025

RSMSSB Recruitment 2024 Vacancy Details: 

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) के Paramedical Staff के पदों की बात करें तो कुल 2626 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी। 

Post NameNon-TSP AreaTSP AreaTotal
Nurse Grade-II17082421950
Lab Technician30417321
Nursing Tutor21624240
Medical Social Worker560460
Speech Therapist260228
Biomedical Engineer120113
Physiotherapist120214
Grand Total Post23342922626

RSMSSB Recruitment 2024 Age Limit:

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) के Paramedical Staff के पदों की भर्ती आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करे न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष राखी गयी है। 

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष 
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष 

RSMSSB Recruitment 2024 Application Fees:

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) के Paramedical Staff के पदों की भर्ती के आवेदन शुल्क की बात करे तो Gen/OBC/EBC (CL) के लिए 600 और EBC/OBC (NCL) /EWS/SC/ST/PH के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

  • Gen/OBC/EBC (CL): Rs.600/- 
  • EBC/OBC (NCL) /EWS/SC/ST/PH:  Rs.400/-
  • Payment Mode: Online  

RSMSSB Recruitment 2024 Qualification: 

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) के Paramedical Staff के पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है:

  • Nurse Grade-II: Diploma or Degree in Nursing.
  • Lab Technician: Diploma in Medical Lab Technology.
  • Speech Therapist: Diploma / Degree in Speech Therapy.

RSMSSB Recruitment 2024 Selection Process:

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) के Paramedical Staff के पदों की भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:

  • रिटेन एग्जाम 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

RSMSSB Recruitment 2024 Applying Process: 

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) के Paramedical Staff के पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करे 
  • उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद अपना आवेदन फॉर्म भरे। 
  • फॉर्म भरने के बाद उसे एक बार चेक कर ले और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे।
  • उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे और फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकलना न भूले।
Apply OnlineClick Here
Full NotificationClick Here
Short NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: MPPKVVCL Recruitment 2024: वेरियस पोस्ट्स पर भर्ती, देखे आवेदन प्रकिर्या 

Leave a Comment