PSSSB Recruitment 2024: Junior Engineer के पदों के लिए भर्ती हुई Re-Open, पुरी जानकारी यहाँ पढ़े 

PSSSB Recruitment 2024: Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए फिर से भर्ती आवेदन शुरू कर दिए है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 राखी गयी थी लेकिन फिर से ये भर्ती के आवेदन शुरू  हो चुके है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताई गयी। पुरी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। 

PSSSB Recruitment 2024 Important Dates:

Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) के जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती से जुडी मुख्य तिथियों की बात करे तो पहले इस भर्ती की आवेदन प्रकिर्या 26 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 राखी गयी थी। लेकिन इस भर्ती के आवेदन फिर से शुरू हो चुके है। अब आवेदन प्रकिर्या  9 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2024 राखी गयी है। 

स्टार्टिंग डेट 26 फरवरी 2024
लास्ट डेट  18 मार्च 2024 
Re-Open स्टार्टिंग डेट 9 दिसंबर 2024
Re-Open लास्ट डेट 16 दिसंबर 2024

PSSSB Recruitment 2024 Vacancy Details:

Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) के जूनियर इंजीनियर पदों की जानकारी की बात करे तो कुल 70 पदों पर भर्ती निकली गयी है। 

पोस्ट नाम कुल पद 
Junior Engineer 70 

PSSSB Recruitment 2024 Age Limit:

Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) के जूनियर इंजीनियर पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करे तो उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए 

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष 

PSSSB Recruitment 2024 Application Fees:

Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) के जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करे तो Gen / FF / Sports Person के लिए 1000/- रुपये रखा गया है। और SC / BC / EWS के लिए 250/- रुपये और ESM / Dependent के लिए 200/- रुपये और PH के लिए 500/- रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। 

  • Gen / FF / Sports Person: 1000/-
  • SC / BC / EWS: 250/-
  • ESM / Dependent: 200/- 
  • PH: 500/-
  • Payment Mode: Online 

PSSSB Recruitment 2024 Qualification:

Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) के जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता: 

पोस्ट नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता 
जूनियर इंजीनियर 70 Diploma in Civil / Mechanical / Electrical / EngineeringPunjabi Upto Matric standard  

PSSSB Recruitment 2024 Selection Process:

  • रिटेन  एग्जाम 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

PSSSB Recruitment Applying Process:

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। 
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरे और मांगी गई सारी जानकारी फॉर्म में भरे।  
  • ध्यान रखे आपके द्वारा बतायी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए। 
  • अब अपने डॉक्युमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दे। 
  • अपलोड करने के बढ़ आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट करे दे।  
  • ध्यान रखें फॉर्म सबमिट करने के बढ़ अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।
Apply OnlineClick Here
Re-Open NoticeClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: Narnaul Court Recruitment 2024: Clerk पदों की भर्ती को किया Re-Open, पूरी जानकारी यहाँ देखे 

Leave a Comment