iPhone नहीं करे गा Whatsapp Support: Whatsapp एक ऐसा software है जिसे लोग मैसेज के द्वारा एक दूसरे से बात करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई यूज़र्स अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए भी Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। Whatsapp META Company का ही एक Software है।
META ने Whatsapp और iPhone को लेकर एक बहुत बड़ी घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि मई 2025 से पुराने iPhone में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। जैसे कि iPhone 5S, iPhone 6, iPhone 6 plus.
Meta कंपनी का यह कदम उन पुराने iPhone को परभावित करे गा जिन्हें iOS 12.5.7 के बाद कोई भी अपडेट न्ही मिला है। इन मॉडल के यूज़र्स को या तो नए फ़ोन पे अपग्रेड करना होगा या फिर whatsapp जैसा कोई और software तलाशना होगा। क्योकि इन पुराने iPhones का hardware दिए गए समय के बाद काम whatsapp support न्ही करे गा।
whatsapp यूज़र्स को 5 महीने का समय दिया गया है। पुराने iPhone में यह बदलाव 5 मई 2025 से लागू होने हैं। इस चेतावनी का उद्देश्य यही है कि जो भी यूज़र्स इस घोषणा से प्रभावित है उनको अपने डिवाइस या फिर अन्य विकल्प प्लेटफॉर्मों पर जाने के लिए पूरा समय मिल जाए।
नए iPhone मॉडल के लिए यह अपडेट कोई समस्या पैदा नहीं करेगा। iOS 15.1 या उसके अपर के अपडेट को सपोर्ट करने वाले iPhones में कोई प्रभाव न्ही पड़े गा। और बिना किसी रुकावट के आप ऐप को इस्तेमाल कर सकते हे। यूज़र्स Setting > General > Software update में जाकर अपने iPhone के सबसे कम अपडेट को कन्फर्म कर सकते हे।
Meta द्वारा लिया गया यह निर्णय केवल iPhone यूजर्स को ही परभावित करे गा। Android यूज़र्स पर इस अपडेट का कोई असर नहीं पड़े गा। Android यूज़र्स बिना किसी चिंता के whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हे क्युकी android फ़ोन whatsapp support करे गे
इस अपडेट का मुख्य करण यह है की whatsapp iOS की नई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और अपडेटेड APIs को बड़ाने में मदद करे गा।
ये इम्प्रूवमेंट्स ऐप को नए फ़ीचर्स को और सिक्योरिटी को बढ़ाने में हेल्प करे गा जिससे ऐप की ओवरऑल परफॉरमेंस बढ़े गी।
जितने भी यूज़र्स iPhone 5s, iphone 6, iphone 6 plus को यूज करते है तो whatsapp support के लिए उन्हें भी अपने फ़ोन को अपग्रेड करना होगा। जिससे आप भी whatsapp की सर्विसेज का आनंद ले सके गे।
Also Read:Pixel 9: फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस का अनोखा कॉम्बिनेशन