Mumbai BMC Recruitment 2024: Jr. Engineer or Sub Engineer के पदों पर भर्ती, जल्दी देखे पुरी जानकारी 

Mumbai BMC Recruitment 2024: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) ने jr. Engineer और sub-Engineer पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताई गयी। पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। 

Mumbai BMC Recruitment 2024 Important Dates:

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) के jr. Engineer और sub-Engineer पदों की भर्ती से जुडी मुख्य तिथियों की बात करे तो भर्ती की आवेदन प्रकिर्या 26 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2024 राखी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक है, वे जल्द से जल्द अपने आवेदन कर दे। 

स्टार्टिंग डेट 26 नवंबर 2024
लास्ट डेट 26 दिसंबर 2024

Mumbai BMC Recruitment 2024 Vacancy Details:

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) के jr. Engineer और sub-Engineer पदों की जानकारी की बात करे तो कुल 690 पदों पर भर्ती की जाये गी।

Post NameTotalPost NameTotal
Junior Engineer (Civil)250Sub Engineer (Civil)233
Jr Engineer (Mechanical & Electrical)130Sub Engineer (Mech. & Electrical)77

Mumbai BMC Recruitment 2024 Age Limit:

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) के jr. Engineer और sub-Engineer पदों की भर्ती के आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करे तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अदिक्तम आयु 38 वर्ष रखी गयी है।

  • न्यूनतम आयु:  18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 38 वर्ष

Mumbai BMC Recruitment 2024 Application Fees: 

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) के jr. Engineer और sub-Engineer पदों की भर्ती के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करे तो General केटेगरी के लिए 1000 रुपये और Reserved केटेगरी के लिए 900 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। 

  • General Category: Rs.1000/- 
  • Reserved Category: Rs.900/- 
  • Payment Mode: Online 

Mumbai BMC Recruitment 2024 Qualification:

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) के jr. Engineer और sub-Engineer पदों की भर्ती के आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है: 

  • Jr Engineer (Civil) : Diploma in Architecture / Construction Technology / Public Health Engineering.
  • Jr Engineer (Mechanical & Electrical) :  Diploma in Mechanical / Electrical / Communication / Automobile / Electronics Engineering from any Recognized University.
  • Sub Engineer (Civil) : B.Tech Degree in Civil Engineering.
  • Sub Engineer (Mechanical & Electrical) : B.Tech Degree in Mechanical / Electrical / Automobile Engineering from any Recognized University / Institute.

Mumbai BMC Recruitment 2024 Selection Process:

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) के jr. Engineer और sub-Engineer पदों की भर्ती के आवेदन के लिए सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:

  • रिटेन एग्जाम 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

Mumbai BMC Recruitment 2024 Applying process:

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) के jr. Engineer और sub-Engineer पदों की भर्ती के आवेदन के लिए आवेदन प्रकिर्या कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करे 
  • उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद अपना आवेदन फॉर्म भरे। 
  • फॉर्म भरने के बाद उसे एक बार चेक कर ले और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे।
  • उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे और फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकलना न भूले।
Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: PSSSB Recruitment 2024: Junior Engineer के पदों के लिए भर्ती हुई Re-Open, पुरी जानकारी यहाँ पढ़े 

Leave a Comment