IIFCl Recruitment 2024: Assistant Manager के पदों पर भर्ती, देखे आवेदन पर्किर्या 

IIFCl Recruitment 2024: India Infrastructure Finance Company Limited (IIFCI) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। युवा उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार मौक़ा है नौकरी पाने का अगर आप ये पोस्ट देख पढ़ रहे हैं और इस भर्ती के इच्छुक हे तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इसमें आपको भर्ती से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारिया बतायी गई हैं। 

IIFCl Recruitment 2024 Important Dates:

India Infrastructure Finance Company Limited (IIFCI) के असिस्टेंट मैनेजर के पदों की भर्ती से जुड़ी हुई मुख्य तिथियों की बात करे तो आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 रखी गई है। 

स्टार्टिंग डेट 7 दिसंबर 2024
लास्ट डेट 23 दिसंबर 2024

IIFCl Recruitment 2024 Vacancy Details:

India Infrastructure Finance Company Limited (IIFCI) के असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के कुल पदो की बात करे तो कुल 40 पदो पर भर्ती की जाए जी जिसकी आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। 

स्ट्रीम नेम टोटल स्ट्रीम नेम टोटल 
General 12Accounts05
Project Financing, Stressed Asset Management 06Corporate Communications 01
Resource and Treasury 02Information Technology 02
Legal 02Secretarial Functions 01
Corporate Social Responsibility 01Environment and Social Safeguard 02
Risk Management 02Procurement01
Human Resource 02Research and Analysis 01
Rajbhasha 01Compliance and Audit 01

IIFCl Recruitment 2024 Age Limit:

India Infrastructure Finance Company Limited (IIFCI) के assistant मैनेजर के पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सिमा की बात करे तो उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। 

  • कम से कम आयु: 21 वर्ष 
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष 

IIFCl Recruitment 2024 Application Fees:

India Infrastructure Finance Company Limited (IIFCI) असिस्टेंट मैनेजर के पदो की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करे तो Gen/OBC/EWS के लिए 600 रुपए रखा गया है। और SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से लिया जाए गा। 

  • Gen/OBC/EWS: Rs.600/-
  • SC/ST/PH: Rs.100/-
  • Payment Mode: Online

IIFCl Recruitment 2024 Qualification: 

India Infrastructure Finance Company Limited (IIFCI) के असिटेंट मैनेजर के पदो के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित क्वालिफिकेशन माँगी गई है:

  • General: Master degree in any subject 
  • Project Financing, Stressed Asset management: Master’s degree/Diploma in Management with specialization in finance 
  • Accounts: Chartered Accountant CA/CMA/ICWA
  • Resources and Treasury: Master’s degree/ Diploma in management with specialization in finance 
  • Information technology: Bachelor’s degree in Engineering with Specialization in IT
  • Legal: Bachelor’s Degree in Law LLB
  • Secretarial Functions: Computer Secretary CS From ICSI
  • Corporate Social responsibility: Master’s Degree/Diploma in corporate social responsibility 
  • Environmental and Social Safeguard: Master’s Degree/Diploma in Engineering in Environmental Management 
  • Risk management: Master’s degree/Diploma in Management with specialization in Finance 
  • Procurement: Master’s Degree/Diploma in any Stream
  • Human Resource: Master’s degree/Diploma in management with specialization in Human resources
  • Research and Analysis: Master’s Degree/Diploma in Economics 
  • Rajbhasha: Master’s degree/ Diploma in Hindi/English
  • Compliance and Audit: Master’s Degree/Diploma in any stream
  • Corporate Communications: Master’s Degree/Diploma in Corporate communication 

IIFCl Recruitment 2024 Selection Process:

  • ऑनलाइन रिटेन एग्जाम 
  • इंटरव्यू 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

IIFCl Recruitment 2024 Applying Process:

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। 
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरे और मांगी गई सारी जानकारी फॉर्म में भरे।  
  • ध्यान रखे आपके द्वारा बतायी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए। 
  • अब अपने डॉक्युमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दे। 
  • अपलोड करने के बढ़ आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट करे दे।  
  • ध्यान रखें फॉर्म सबमिट करने के बढ़ अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।
Apply Online Click Here 
Official Notification Click Here
Official Website Click Here 

Also Read: CUHP Recruitment 2024: नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, देखे पुरी जानकारी

Leave a Comment