CUHP Recruitment 2024: नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, देखे पुरी जानकारी

CUHP Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए एक सुनहरा मौक़ा Central University of Himachal Pradesh (CUHP) ने नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कई अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बतायी गई है इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें। 

CUHP Recruitment 2024 Important Dates:

Central University of Himachal Pradesh (CUHP) ये नॉन टीचिंग पदों की भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ की बात करें तो आवेदन करने की प्रक्रिया 22 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 रखी गई है इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दें। 

स्टार्टिंग डेट22 नवंबर 2024
लास्ट डेट22 दिसंबर 2024

CUHP Recruitment 2024 Vacancy Details:

Central University of Himachal Pradesh (CUHP) के द्वारा निकाली गई नॉन टीचिंग पदों की भर्ती की जानकारी की बात करें तो कई अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी पूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई टेबल में विस्तार रूप से बतायी गई है। 

पोस्ट नेमग्रुप कुल पद 
Registrar Group-A01
ControllerGroup-A01
Deputy Registrar Group-A01
Medical Officer (Male)Group-A01
Medical Officer (Female)Group-A01
Private Secretary Group-B05
Personal Assistant Group-B03
Laboratory Assistant Group-C01
Library AttendantGroup-C03
CookGroup-C02
Kitchen Attendant Group-C01
PharmacistGroup-C01
Multi-Tasking Staff Group-C01
Statistical Assistant Group-C01
Lower Division ClerkGroup-C02
Medical Attendant/DresserGroup-C01

CUHP Recruitment 2024 Age Limit:

Central University of Himachal Pradesh (CUHP) के नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करें तो अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गई है। जिसकी पूरी जानकारी आपको टेबल में दी गयी है। 

पोस्ट नेमग्रुप कुल पद आयु सीमा
Registrar Group-A01Max. 57 वर्ष 
ControllerGroup-A01Max. 57 वर्ष 
Deputy Registrar Group-A01Max. 50 वर्ष 
Medical Officer (Male)Group-A01Max. 40 वर्ष
Medical Officer (Female)Group-A01Max. 40 वर्ष
Private Secretary Group-B05Max. 35 वर्ष
Personal Assistant Group-B03Max. 35 वर्ष
Laboratory Assistant Group-C01Max. 32 वर्ष
Library AttendantGroup-C03Max. 32 वर्ष
CookGroup-C02Max. 32 वर्ष
Kitchen Attendant Group-C01Max. 32 वर्ष
PharmacistGroup-C01Max. 32 वर्ष
Multi-Tasking Staff Group-C01Max. 32 वर्ष
Statistical Assistant Group-C01Max. 32 वर्ष 
Lower Division ClerkGroup-C02Max. 32 वर्ष 
Medical Attendant/DresserGroup-C01Max. 32 वर्ष 

CUHP Recruitment 2024 Application Fees: 

Central University of Himachal Pradesh (CUHP) के नॉन टीचिंग पदों की भर्ती आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो Gen/OBC/EWS के लिए 1750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है और SC/ST/PH/all females के लिए 1500 रुपए रखा गया है। 

  • Gen/OBC/EWS: Rs.1750/- 
  • SC/ST/PH: Rs.1500/-
  • all females: Rs.1500/-
  • Payment Mode: Online 

CUHP Recruitment 2024 Qualification: 

Central University of Himachal Pradesh (CUHP) के नॉन टीचिंग पदों की भर्ती आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है जिसकी जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताई गयी है आप वहा होनी शैक्षणिक योग्यता चेक कर सकते है। 

पोस्ट नाम कुल पद क्वालिफिकेशन 
नॉन-टीचिंग पोस्ट्स 26 Official Notification

CUHP Recruitment 2024 Selection Process:

Central University of Himachal Pradesh (CUHP) के नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • रिटेन एग्जाम 
  • स्किल टेस्ट 
  • इंटरव्यू 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

CUHP Recruitment 2024 Applying Process:

Central University of Himachal Pradesh (CUHP) के नॉन टीचिंग पदों की भर्ती आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े। 
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरे और मांगी गई सारी जानकारी फॉर्म में भरे।  
  • ध्यान रखे आपके द्वारा बतायी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए। 
  • अब अपने डॉक्युमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दे। 
  • अपलोड करने के बढ़ आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट करे दे।  
  • ध्यान रखें फॉर्म सबमिट करने के बढ़ अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल ले। 
Apply Online Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: BMC Bank Recruitment 2024: प्रोबेशनरी ऑफ़िसर के पदों पर भर्ती, देखें पूरी जानकारी

Leave a Comment